#AssemblyElection2022 #Haldwani #HaldwaniPeopleDemand #ModiGovt<br />विधानसभा चुनाव करीब हैं लोगों की निगाह चुनाव पर लगी हुई है। हल्द्वानी के वकील व व्यापारियों से बातचीत कर अमर उजाला ने जानने की कोशिश की कि वह किन समस्याओं का समाधान चाहते हैं बातचीत में लोगों का कहना था कि आईएसबीटी का निर्माण पेयजल समस्या का समाधान और जाम की दिक्कत दूर होनी चाहिए। वकील उमेश जोशी वकील पीयूष तिवारी व व्यापारी अश्वनी आनंद से बातचीत।